📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
खरगोन/ सनावद/द इंडिया स्पीक्स डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ और कर्मठ नेता श्री संजय सोलंकी को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे, उनके निज निवास साईं विहार कॉलोनी, सनावद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस भावनात्मक अवसर पर सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही नहीं, बल्कि अन्य दलों के प्रतिनिधियों और समाज के प्रमुख जनों ने भी शिरकत की।
🕯️ 23 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
📞 7772828778 | 7723024600

स्व. संजय सोलंकी का निधन 23 जुलाई 2025 की रात करीब 12 बजे हुआ था। उनका अचानक चला जाना समाज और बहुजन आंदोलन के लिए गहरी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।
🙏 सभी दलों ने दी श्रद्धांजलि, उमड़ा जनसैलाब
श्रद्धांजलि सभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल, भोपाल जोन प्रभारी मन्नालाल तेजी, इंदौर जोन प्रभारी धीरेन्द्र निराला, जिला प्रभारी अय्यूब अली, और अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य दलों से विशेष रूप से शामिल हुए:
मुकुल पटेल, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के सुपुत्र
कालू (राधेश्याम) यादव, बड़वाह विधानसभा अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
मोहन मलगाया, कांग्रेस कार्यकर्ता
मोहन बिरला, जिला अध्यक्ष, ओबीसी महासभा
इनकी उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि श्री सोलंकी न केवल बसपा के नेता थे, बल्कि एक सर्वस्वीकृत सामाजिक व्यक्तित्व भी थे, जिनके कार्य और व्यवहार का दायरा सभी दलों तक फैला था।
🎙️ कार्यक्रम संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य द्वारकाप्रसाद सीटोले और बसपा विधानसभा प्रभारी देवीलाल चौहान ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में, स्व. संजय सोलंकी के बड़े भाई और सोलंकी लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. एम.आर. सोलंकी ने श्रद्धांजलि सभा में पधारे सभी अतिथियों और समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com