तेज रफ्तार डिजायर कार डिवाइडर से टकराई, आठ बार पलटी; 24 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
बड़वाह, 14 अगस्त | The India Speaks
गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा ग्राम नांदिया के पास निर्माणाधीन हाइवे पर हुआ, जब डिजायर कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई। मृतक की पहचान नितेश पिता विजयपुरी गोस्वामी, निवासी ग्राम जेठवाय के रूप में हुई है।
बताया गया कि नितेश पेशे से ड्राइवर था और बड़वाह में सवारी छोड़ने के बाद सुबह करीब 7 बजे अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नांदिया के पास निर्माणाधीन हाइवे से गुजरा, उसकी कार डिवाइडर से टकराकर लगातार करीब आठ बार पलटी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
📞 7772828778 | 7723024600

घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। नितेश को तत्काल बड़वाह शासकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
🟥 *अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com*