📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स| रितेश दुबे
खरगोन, 18 जुलाई। शहर में हुई 15 लाख रुपये की मोबाइल चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 100 घंटे में सुलझाते हुए शातिर आरोपी उमेश उर्फ फटफटी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 62 मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ बरामद की गई हैं। चोरी की यह वारदात शहर के जवाहर मार्ग स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई थी।
पूर्व से दर्ज हैं 9 आपराधिक मामले
📞 7772828778 | 7723024600
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेल्दा का रहने वाला है और इसके विरुद्ध खरगोन, भीकनगांव, मेनगांव और गोगावा थानों में 9 आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल और अन्य उपकरणों को अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया था।
मोबाइल से पहले तेल और आटे की चोरी
कोतवाली थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई के अनुसार, आरोपी ने मोबाइल चोरी की वारदात से पहले एक किराना दुकान से 10 तेल के डिब्बे और 3 बोरी आटा भी चुराया था, जिन्हें वह एक खंडहर में छुपा आया था। इसी खंडहर को उसने बाद में मोबाइल चोरी के सामान को भी छुपाने के लिए इस्तेमाल किया।
तकनीकी साक्ष्यों से खुली गुत्थी
दुकान में CCTV कैमरा नहीं होने के बावजूद, पुलिस ने शहर के अन्य हिस्सों में लगे कैमरों, तकनीकी साक्ष्यों और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। खंडहर में सामान छुपाने का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसने मामले को स्पष्ट कर दिया।
सिर्फ 100 घंटे में पकड़ाया आरोपी
मोबाइल दुकान के संचालक आयुष एरन ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना के महज 100 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़कर सभी मोबाइल फोन और चोरी का सामान बरामद कर लिया। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए आभार व्यक्त किया।