📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
राजकोट और इंदौर से तलाश कर परिजनों को सौंपी गईं बालिकाएं, परिजनों ने जताया पुलिस का आभार
खरगोन, 31 जुलाई 2025।
खरगोन जिले की थाना गोगावां और थाना बड़वाह पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। दोनों ही प्रकरणों में बालिकाओं को राजकोट (गुजरात) और इंदौर से बरामद किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, उप महानिरीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशों के तहत की गई, जिनके तहत सभी थाना प्रभारियों को गुम नाबालिगों की शीघ्र दस्तयाबी के आदेश दिए गए थे।
📞 7772828778 | 7723024600
👮♀️ थाना गोगावां: गुजरात के राजकोट से मिली नाबालिग
17 जून को ग्राम मुंडिया निवासी ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला अपराध क्रमांक 297/25 धारा 137(2) BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू हुई। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए राजकोट (गुजरात) से बालिका को दस्तयाब किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एम.आर. रोमडे, उनि शकील खान, आरक्षक विशाल और साइबर सेल से आर. अभिलाष डोंगरे की सराहनीय भूमिका रही।
🕵️♂️ थाना बड़वाह: इंदौर से दस्तयाब की गई दूसरी नाबालिग
20 जुलाई को काटकूट फाटा निवासी ने नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। अपराध क्रमांक 379/25 धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। सूचना के आधार पर इंदौर से बालिका को बरामद किया गया।
इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम राठौर, सउनि सुभाषचंद्र लोहनी, सउनि अजेश जायसवाल, आरक्षक दीपक तोमर की अहम भूमिका रही।
👉 अन्य गुम बालकों/बालिकाओं की दस्तयाबी के प्रयास निरंतर जारी हैं।
📞 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com