सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए रहवासियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को सौंपा ज्ञापन
खरगोन/बड़वाह/ सोनू नायक की रिपोर्ट
आगामी सिंहस्थ महापर्व को ध्यान में रखते हुए बड़वाह के गणमान्य नागरिकों ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित ग्राम पड़ाली से काटकूट फाटे तक की सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को एक ज्ञापन सौंपा।
📞 7772828778 | 7723024600
ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र रोकड़िया, जितेन्द्र सुराणा, संजय मुथा और कालू सोनी ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत संकरा है, जिस पर बागफल, मणिहार, उमरिया जैसे गांवों के बीच से भारी और छोटे वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं। संकरी सड़क और ट्रैफिक का दबाव – इन दोनों वजहों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
औद्योगिक क्षेत्र और धार्मिक पर्व दोनों के लिए अहम है यह मार्ग
सड़क से होकर औद्योगिक क्षेत्र तक पहुँचने वाले बड़े वाहन भी गुजरते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। यदि इस 5 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया जाए, तो न सिर्फ़ सिंहस्थ 2028 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी, बल्कि रोज़मर्रा के वाहनों को भी राहत मिलेगी।
ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग से हस्तक्षेप कर इस मार्ग को 60 मीटर चौड़ा करवाया जाए, ताकि भविष्य की किसी भी चुनौती का सामना किया जा सके।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
इस मौके पर भाजपा नेता रोमेश विजयवर्गीय, नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, संजय मुथा, पार्षद गणेश पटेल, निर्मल बंब, प्रवीण जैन, अनिल जैन, अभय जैन समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सांसद से इस जनहित के मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की।