📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

बच्चों ने सीखा स्वच्छता का पाठ, हरा-नीला डस्टबिन और हैंडवॉशिंग की मिली ट्रेनिंग

खरगोन/ बड़वाह/ द इंडिया स्पीक्स/ रितेश दुबे

वर्षा ऋतु में बीमारियों से बचाव और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका बड़वाह और विंध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में न्यू द फाउंडेशन स्कूल में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर जैसी मौसमी बीमारियों से सुरक्षा के उपाय बताना और स्वच्छ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना रहा।

डस्टबिन की समझ और हाथ धोने की सही तकनीक

बच्चों को बताया गया कि हरा डस्टबिन गीले कचरे के लिए और नीला डस्टबिन सूखे कचरे के लिए होता है। इसके अलावा, उन्हें हाथ धोने की सही प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इन आदतों को अपना सकें।

सकारात्मक नेतृत्व और सहभागिता

कार्यक्रम का संचालन निखिल वर्मा (स्वच्छता समन्वयक) और विद्यालय संचालिका श्रीमती भारती शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए साफ-सफाई को जीवनशैली में शामिल करने की प्रेरणा दी।

विद्यालय की शिक्षिकाओं शिवानी शर्मा, अविनाश कौर, रश्मि माथुर, और रवि शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

नगर पालिका के नेतृत्व में शहर बना रहा स्वच्छता की मिसाल

यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप किंशुक, एवं स्वच्छता अधिकारी श्री प्रकाश चीते के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इनकी नेतृत्व में बड़वाह नगर पालिका स्वच्छता को लेकर लगातार अभिनव प्रयास कर रही है।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।