📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स | सौरभ सावले
खेल डेस्क | मैनचेस्टर
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज निर्णायक मोड़ पर है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तीन खिलाड़ी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
📞 7772828778 | 7723024600
🚑 तीन खिलाड़ी बाहर, चोटों से जूझ रही टीम इंडिया
बीसीसीआई की जानकारी के मुताबिक,
नितीश कुमार रेड्डी को घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है,
अर्शदीप सिंह के हाथ में गहरी चोट आई है जिसमें टांके लगे हैं,
आकाश दीप को कमर और ग्रोइन में खिंचाव है।
तीनों खिलाड़ी अब सीरीज से बाहर हो गए हैं।
🔥 बुमराह की वापसी से तेज गेंदबाजी को मजबूती
दूसरे टेस्ट में आराम करने के बाद बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। अब चौथे टेस्ट में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इससे भारत की गेंदबाजी में नया जोश और धार आने की उम्मीद है।
🌧 बारिश बनी अभ्यास में बाधा
मैनचेस्टर में लगातार हो रही बारिश के चलते भारतीय टीम को इंडोर अभ्यास करना पड़ा। केएल राहुल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह अभ्यास से दूर नजर आए, हालांकि उनके खेलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
🎯 राहुल-पंत के सामने रिकॉर्ड
ऋषभ पंत वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड से मात्र 3 छक्के दूर हैं।
केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय करियर में 9000 रन के आंकड़े के करीब हैं।
🔄 इंग्लैंड टीम में बदलाव
इंग्लैंड ने अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करते हुए अनुभवी लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है। डॉसन लगभग 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।
⛅ बारिश बनेगी चुनौती
मौसम विभाग के अनुसार, मैनचेस्टर में टेस्ट के दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में मौसम की भूमिका चौथे टेस्ट के नतीजे को प्रभावित कर सकती है।
🔴 भारत पर दबाव, इंग्लैंड 2-1 से आगे
इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट जीतते ही सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं भारत के लिए यह टेस्ट जीतना जरूरी है ताकि वह श्रृंखला में बना रहे।
🏏 मैच डिटेल्स
📍 स्थान: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
📅 तारीख: 23 जुलाई – 27 जुलाई 2025
🌦 मौसम: बारिश की आशंका, पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है