📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स / खेल डेस्क / सौरभ सावले
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ का तीसरा और बेहद अहम मुकाबला आज, 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह मुकाबला क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स (लंदन) में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। यह टेस्ट मैच 5 दिनों तक (10 से 14 जुलाई तक) चलेगा, और दोनों टीमों के लिए सीरीज़ में बढ़त बनाने का यह सुनहरा मौका है।
भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की इस मैच में वापसी हो रही है। उन्होंने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था। अब उनकी वापसी से टीम इंडिया का गेंदबाज़ी आक्रमण और भी धारदार हो गया है। बुमराह की स्विंग, यॉर्कर और डेथ ओवर की रणनीति इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन सकती है।
📞 7772828778 | 7723024600
भारत और इंग्लैंड दोनों ने अब तक एक-एक टेस्ट मैच जीता है, जिससे यह तीसरा मुकाबला सीरीज़ में बढ़त दिलाने वाला बन गया है। लॉर्ड्स का मैदान हमेशा से ऐतिहासिक मुकाबलों का गवाह रहा है, और इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
आज से शुरू हो रहे इस टेस्ट में पहला दिन दोनों टीमों की रणनीति और संतुलन को तय करेगा। क्या भारत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को दबाव में ला पाएगा? इसका जवाब आने वाले पांच दिनों में मिलेगा।