📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
The India Speaks Desk| सौरभ सावले
इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जहां एक ओर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 269 रन की पारी खेलकर टीम को 587 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, वहीं इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं।
फिलहाल क्रीज पर जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर डटे हुए हैं। लेकिन इस मुकाबले में सबकी नजरें जो रूट पर टिकी हैं। अगर वह इस पारी में सिर्फ 55 रन और बना लेते हैं, तो वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
📞 7772828778 | 7723024600
जो रूट का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
जो रूट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने हर भारतीय दौरे पर बेहतरीन पारियां खेली हैं और कई बार अकेले दम पर इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा है। अब वह एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह मील का पत्थर आज ही हासिल कर सकते हैं।
अगर रूट इस उपलब्धि को हासिल करते हैं, तो यह उनके शानदार करियर में एक और ऐतिहासिक मुकाम जोड़ देगा।