📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स | खेल डेस्क: सौरभ सावले
2 जुलाई 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 310 रन पर 5 विकेट का मज़बूत स्कोर खड़ा कर दिया है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए शानदार शतक लगाकर नाबाद लौटे।
पहले टेस्ट में भी शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने इस मुकाबले में भी अपनी लय बरकरार रखी और 216 गेंदों में 114 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में शानदार नियंत्रण और धैर्य का प्रदर्शन किया और अब भी क्रीज़ पर टिके हुए हैं।
📞 7772828778 | 7723024600
गिल का साथ दे रहे हैं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, जिन्होंने 67 गेंदों में अब तक 41 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 142 गेंदों में 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले, सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी को बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला और वे सिर्फ 1 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। उन्हें इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया था।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी तेज शुरुआत करते हुए 42 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि, वे शोएब बशीर की गेंद पर जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हो गए।
भारत की नज़रें अब तीसरे दिन की शुरुआत पर होंगी, जहां गिल और जडेजा की जोड़ी टीम को और मज़बूत स्थिति में पहुंचाने का प्रयास करेगी।