📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

खरगोन/बड़वाह/द इंडिया स्पीक्स

भारतीय जनता पार्टी बड़वाह नगर मण्डल द्वारा रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि मुख्य आयोजन एमजी रोड स्थित बूथ क्रमांक 64 और 66 पर सम्पन्न हुआ।

बूथ स्तर पर हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेंद्र अमई ने किया और उपाध्यक्ष गौतम खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर, नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, पार्षद रजनी भंडारी, दीपक सिंह ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बूथ क्रमांक 62 और 57 पर भी इसी तरह श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

नगर मण्डल अध्यक्ष ने डॉ. मुखर्जी के योगदान को बताया प्रेरणास्रोत

अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा कि “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था। वे एक महान शिक्षाविद, विचारक, सिद्धांतवादी और राष्ट्रभक्त थे।” उन्होंने यह भी कहा कि “जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए।”

भाजपा जिला मंत्री दीपक ठाकुर ने कहा कि “जनसंघ की स्थापना कर डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला एक मजबूत राजनीतिक विकल्प देश को दिया।”

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।