📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
वॉशिंगटन | 7 जुलाई 2025 | विशेष रिपोर्ट — द इंडिया स्पीक्स
दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में से एक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा धमाका करते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी “America Party” की घोषणा कर दी है। मस्क के इस कदम ने अमेरिकी सियासत में तूफान ला दिया है, खासकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पहल को “हास्यास्पद” बताया है और मस्क पर तीखा हमला किया है।
🔹 मस्क बोले — “अब अमेरिका को तीसरा रास्ता चाहिए”
📞 7772828778 | 7723024600
एलन मस्क ने 5 जुलाई को X (पूर्व में Twitter) पर ऐलान किया कि अब अमेरिका को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट जैसे पारंपरिक विकल्पों से आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘America Party’ देश में पारदर्शिता, तकनीकी विकास, AI और रोजगार के नए अवसरों पर फोकस करेगी।
🗣️ “हम ‘uniparty’ के विकल्प हैं। यह पार्टी लोगों की इच्छा से बनी है — और हम अमेरिका को पुनः स्वतंत्र बनाएंगे।” — एलन मस्क
मस्क का कहना है कि उन्होंने X पर एक पोल के जरिए लोगों की राय ली थी, जिसमें 65% से ज्यादा लोगों ने नई पार्टी की मांग की।
🔥 ट्रंप का पलटवार — “ये सब हास्यास्पद है”
एलन मस्क की इस घोषणा पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “Ridiculous” (हास्यास्पद) बताते हुए कहा कि:
🗨️ “तीसरी पार्टी शुरू करना सिर्फ भ्रम पैदा करने वाला है। मस्क अब एक ट्रेन व्रेक बन चुके हैं। वो अब पटरी से उतर गए हैं।” — डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन पार्टी एक “मशीन” है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।
📊 क्या कहता है राजनीतिक विश्लेषण?
मस्क की पार्टी का भविष्य फिलहाल अज्ञात है लेकिन यह अमेरिका की दो-दलीय प्रणाली को चुनौती देने की एक गंभीर कोशिश माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क की अपार फैन फॉलोइंग, टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड और सोशल मीडिया पावर पार्टी को लोकप्रिय बना सकते हैं, लेकिन चुनावी सफलता आसान नहीं होगी।
📸 सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बयान वायरल
मस्क की पार्टी का लोगो और मैनिफेस्टो पहले ही X पर ट्रेंड कर रहा है।
ट्रंप समर्थकों ने इसे “फूट डालने की साजिश” कहा है।
वहीं मस्क समर्थकों का कहना है कि अब अमेरिका को “Elonomics” की जरूरत है।