📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

रजनी भंडारी को सर्वसम्मति से मिली जिम्मेदारी, बोले – सभी के सहयोग से बनेगा उत्सव यादगार

बड़वाह, 15 जुलाई 2025 –रितेश दुबे

नगर के इतिहास में पहली बार सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति की कमान एक महिला को सौंपी गई है। वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद एवं भाजपा नेत्री रजनी भंडारी को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय को लेकर नगर में खासा उत्साह है।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

नगर पालिका परिसर में हुई बैठक, कार्यकारिणी जल्द गठित होगी

सोमवार को नगर पालिका परिसर में आयोजित बैठक में रजनी भंडारी को अध्यक्ष चुना गया। नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पार्षदगण व समिति सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर भंडारी का स्वागत किया। समिति द्वारा बताया गया कि जल्द ही कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा ताकि तैयारियां सुचारु रूप से हो सकें।

रजनी भंडारी का संकल्प – “उत्सव को बनाएंगे यादगार”

नवमनोनीत अध्यक्ष भंडारी ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। सभी नगरवासियों के सहयोग से गणेश महोत्सव को इस बार भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।”

इन प्रमुखों की रही उपस्थिति

बैठक में राकेश गुप्ता, दिलीप भंडारी, अनिल राय, रोमेश विजयवर्गीय, महिम ठाकुर, पवन सिंघल, रोहित चौरसिया, सुनील चौधरी, कमल व्यास, रत्नाकर निम्भोरकर, अनिल कानूनगो, अर्पण सराफ, अभिषेक जैन, गगन भाटिया, यश चौरसिया, संध्या जायसवाल, रूपाली जैन सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।