📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
👉 बेरोज़गारी पर फिर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए रोजगार देने में विफलता के आरोप
भोपाल, 29 जुलाई 2025
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में बेरोजगारी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में 25.68 लाख युवा बेरोज़गार हैं। यह आंकड़े उन्होंने अपने आधिकारिक बयान और ट्वीट के माध्यम से साझा किए हैं।
कमलनाथ का आरोप है कि इन बेरोज़गारों में सबसे अधिक संख्या ओबीसी वर्ग के युवाओं की है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर केवल झूठे वादे और आयोजन किए, जबकि ग्राउंड पर नौकरियों का अभाव है।
📞 7772828778 | 7723024600
🔢 कमलनाथ के आरोप अनुसार बेरोज़गार युवाओं के वर्गवार आंकड़े:
वर्ग संख्या (लाख में)
ओबीसी वर्ग 12.40
सामान्य वर्ग 5.20
अनुसूचित जाति (SC) 4.30
अनुसूचित जनजाति (ST) 3.60
इंजीनियर 1.22
एमबीए 0.16
डॉक्टर (MBBS) 0.036
अन्य स्नातक 8.75
कुल बेरोज़गार 25.68 लाख
कमलनाथ का कहना है कि यह बेरोजगारी का संकट, विशेषकर शिक्षित युवाओं के बीच गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वह स्पष्ट करे कि अब तक कितनों को रोजगार दिया गया और कैसे।
🔍 The India Speaks की स्थिति:
यह आंकड़े कमलनाथ के दावों और आरोपों पर आधारित हैं।
The India Speaks ने इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।
सरकार की ओर से फिलहाल इस दावे का कोई आधिकारिक खंडन या जवाब नहीं आया है।
🟡 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com