📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स डेस्क | खरगोन, मध्यप्रदेश
राधा कुंज में हुआ भव्य सम्मेलन, रूपाला पंचायत के सरपंच को किया गया सम्मानित
मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 17 जुलाई को खरगोन के राधा कुंज में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने पंचायत विकास, स्वच्छता, पर्यावरण और प्रधानमंत्री योजनाओं को लेकर सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
बड़वाह जनपद की रूपाला पंचायत के सरपंच सतीश त्रिवेदी को जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
📞 7772828778 | 7723024600
अब हर पंचायत को मिलेगा भवन, राशि बढ़ाकर ₹25 लाख की
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब कोई भी पंचायत भवन विहीन नहीं रहेगी। पहले जहां पंचायत भवन निर्माण के लिए ₹15 लाख की सीमा थी, अब उसे बढ़ाकर ₹25 लाख कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता अनुसार भवन के ऊपरी तल निर्माण की भी अनुमति दी जाएगी।
स्वच्छता, पौधारोपण और आत्मनिर्भर गांव पर जोर
अपने उद्बोधन में मंत्री पटेल ने कहा –
“जब तक गांव स्वावलंबी नहीं होगा, देश मजबूत नहीं हो सकता।”
उन्होंने स्वच्छता प्रबंधन को ग्रामीण विकास का आधार बताया और कहा कि संगमरमर के महल का कोई महत्व नहीं, यदि जल-निकासी व्यवस्थित न हो।
मंत्री ने पर्यावरण और पौधारोपण पर बल देते हुए कहा कि “जब पत्थर में पौधा उग सकता है, तो मिट्टी में क्यों नहीं?” उन्होंने ठिबगांव में हुए वृहद पौधारोपण कार्य की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री योजनाओं को लेकर बड़े ऐलान
पीएम आवास योजना: तीसरा सर्वे जल्द, कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा
प्रधानमंत्री सड़क योजना: अब “जहां आबादी है, वहां सड़क जाएगी”, राजस्व ग्राम की बाध्यता में संशोधन किया गया है जिससे योजना की पहुंच आसान होगी
📸 सम्मेलन की मुख्य झलकियों में
पंचायत प्रतिनिधियों की भारी उपस्थिति
जल गंगा अभियान में श्रेष्ठ पंचायतों का सम्मान
ग्रामीण विकास को लेकर मंत्री का विज़न स्पष्ट