📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
प्रधानमंत्री की चुप्पी पर विपक्ष का वार, राहुल ने संसद में दी खुली चुनौती
नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025 | The India Speaks
लोकसभा में मंगलवार को चल रही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को लेकर सरकार से जवाब मांगा, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर करवाया था।
राहुल गांधी ने सीधा सवाल उठाते हुए कहा—
📞 7772828778 | 7723024600
“अगर मोदी जी में 50% भी इंदिरा गांधी जितना दम है, तो संसद में खड़े होकर कहें – डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं!”
“कह दें कि न उन्होंने कोई सीज़फायर कराया और न ही हमारे कोई फाइटर प्लेन गिरे। सेना के साहस और त्याग को अपनी छवि चमकाने का ज़रिया मत बनाइए, मोदी जी।”
ट्रंप का दावा और देश की विदेश नीति पर सवाल
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि भारत-पाक के बीच सीज़फायर उनकी मध्यस्थता से हुआ।
“यदि यह झूठ है, तो प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे इस संसद में खड़े होकर कहें — Trump, you are a liar।”
उन्होंने आरोप लगाया कि आज की विदेश नीति इतनी कमजोर हो चुकी है कि पुलवामा जैसे आतंकी हमले के बाद भी दुनिया ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की।
“जब यूपीए सरकार थी, तब पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए ज़िम्मेदार ठहराती थी, लेकिन आज भारत को अकेला खड़ा कर दिया गया है।”
इतिहास की तुलना: इंदिरा बनाम मोदी
राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि
“इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश युद्ध में दुनिया को भारत के साथ खड़ा किया। आज के प्रधानमंत्री केवल छवि बनाने और प्रचार में लगे हैं।”
🔗 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📩 Email: editor@theindiaspeaks.com