📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, उप-राष्ट्रपति सचिवालय ने की पुष्टि, राजनीतिक हलचल तेज
नई दिल्ली, The India Speaks।
संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही देश की राजनीति में बड़ा धमाका हुआ है। भारत के उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संसद की कार्यवाही खत्म होते ही यह निर्णय लिया गया, जिसने सभी दलों को चौंका दिया।
सूत्रों की मानें तो धनखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा, हालांकि राष्ट्रपति भवन की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। लेकिन उप-राष्ट्रपति सचिवालय ने उनके इस्तीफे की पुष्टि कर दी है।
📞 7772828778 | 7723024600
🔍 क्यों दिया इस्तीफा? क्या हैं असली वजहें?
धनखड़ ने अपने इस्तीफे का कारण “व्यक्तिगत वजहें” बताया है। हालांकि राजनीतिक हलकों में इसे संसद में चल रहे तनाव, सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और संभावित आंतरिक मतभेदों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि मानसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा, जिससे कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। उप-राष्ट्रपति धनखड़ पूरे सत्र के दौरान विपक्ष से संयम और अनुशासन की अपील करते नजर आए।
⚡ राजनीतिक प्रतिक्रिया: विपक्ष ने बताया ‘तनाव का संकेत’, सरकार ने कहा ‘निजी फैसला’
इस्तीफे के तुरंत बाद विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह फैसला संसद के भीतर बढ़ते दबाव और सरकार के रवैये का परिणाम हो सकता है। कुछ नेताओं ने इसे “लोकतंत्र के लिए चिंता की बात” भी करार दिया।
वहीं, सत्तारूढ़ दल बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने धनखड़ के निर्णय को पूरी तरह व्यक्तिगत बताते हुए उनकी सेवा और योगदान की सराहना की।
❓ अब आगे क्या? कौन होगा अगला उप-राष्ट्रपति?
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि देश का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत नए चुनाव की घोषणा जल्द की जा सकती है।
📌 The India Speaks अपडेट करता रहेगा यह developing story…