📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
सांदीपनि कन्या शाला में हुआ आयोजन, 65 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में लिया भाग
बड़वाह, 28 जुलाई 2025 | The India Speaks
स्कूली शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 69वीं जिला स्तरीय रस्सी कूद (रोप स्किपिंग) प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सांदीपनि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वाह में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और संभागीय चयन के लिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

तीन आयु वर्गों में मुकाबले, 65 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
📞 7772828778 | 7723024600
प्रतियोगिता संयोजक एवं खेल शिक्षक डी.एस. चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। इसमें बड़वाह, कानापुर, सनावद, कसरावद व बलवाड़ा के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के करीब 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतिभागी विद्यालयों में शामिल रहे:
सांदीपनि शासकीय कन्या शाला, बड़वाह
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़वाह
ग्रीन वैली हायर सेकंडरी, कानापुर
शासकीय कन्या शाला, सनावद
सरदार वल्लभ भाई पटेल विद्यालय, कसरावद
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलवाड़ा
मां सरस्वती की पूजा के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रेवाराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांदीपनि स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती हंसा कानूड़े ने की।
विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित शिक्षकगण:
उपप्राचार्य निर्मल चौधरी
विशाल सिंह चौहान
अनूप अत्रे
खेल शिक्षक के.आर. वर्मा, राधेश्याम कुमरावत, बी.एस. सोलंकी
सतविंदर सिंह भाटिया, यतिंद्र जोशी
सहयोग देने वालों में नवीन मिश्रा, शीतल सोहनी, भारती बिरला, राधिका बिरला, मुनीश चतुर्वेदी, अंतिम करोले और रिंकू भाटे शामिल रहे। प्रतियोगिता में कई अशासकीय विद्यालयों के खेल शिक्षक भी सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
🔗 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📩 Email: editor@theindiaspeaks.com