📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
सचिव ने एसडीएम को भेजी लिखित सूचना
बड़वाह (खरगोन), 30 जुलाई 2025 | द इंडियास्पीक्स— बड़वाह जनपद की बड़ी पंचायत — कस्बा पंचायत बड़वाह — इस समय प्रशासनिक खालीपन से जूझ रही है। पूर्व सरपंच चेतना राजेश पाटीदार को पद से हटाए जाने के बाद अब तक कोई वैकल्पिक प्रभार तय नहीं किया गया है। इस कारण से आमजन के शासकीय कार्य अटक गए हैं और पंचायत कर्मचारी असमंजस की स्थिति में हैं।
सचिव बोले: “स्थिति गंभीर, सूचना दी जा चुकी है”

ग्राम पंचायत के सचिव श्री राजेन्द्र मकवाने ने The India Speaks को बताया:
📞 7772828778 | 7723024600
“बड़वाह कस्बा पंचायत सबसे बड़ी पंचायत है, जिसमें कई समस्याओं का समाधान सरपंच की स्वीकृति से ही होता है। वर्तमान में यह पद रिक्त है जिससे कार्यों में बाधा आ रही है। मैंने इस बारे में अनुविभागीय अधिकारी को लिखित सूचना दी है।”
15 से 18 हजार की आबादी, बिना नेतृत्व सब अस्त-व्यस्त
पंचायत कर्मी राजेश गांगले ने बताया कि,
“पंचायत में लगभग 12,800 पंजीकृत मतदाता हैं। इस हिसाब से कुल जनसंख्या 15 से 18 हजार के बीच है। इतनी बड़ी पंचायत को बिना सरपंच के संभालना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।”
स्थानीय लोग राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, निर्माण कार्य जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। फाइलें लंबित हैं और कोई निर्णय लेने वाला नहीं है।

CEO कंचन डोंगरे ने किया संवाद से इनकार
जब The India Speaks की टीम ने जनपद पंचायत CEO श्रीमती कंचन डोंगरे से इस विषय में प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। इस चुप्पी ने स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
🔴 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com