📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
पुलिस अधिकारियों, अभियोजन और जनजाति विभाग के अधिकारियों ने साझा किए महत्वपूर्ण कानून व अनुभव
खरगोन | 31 जुलाई 2025 | द इंडिया स्पीक्स
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर आज खरगोन पुलिस द्वारा “समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों में संवेदनशीलता विकसित करना और वंचित वर्गों से जुड़े कानूनों की गहरी समझ प्रदान करना था।
📞 7772828778 | 7723024600
इस सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान की उद्देशिका का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस को महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के साथ सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

कानून की बारीकियों पर विशेषज्ञों की प्रस्तुति
लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सरिता चौहान ने SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत होने वाली विवेचना में अपनाई जाने वाली सतर्कता और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री इकबाल हुसैन आदिल ने बताया कि पीड़ितों को राहत राशि प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं और FIR दर्ज करते समय किन धाराओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।
संवेदनशीलता के साथ कर्तव्यों के निर्वहन की अपील
कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रुहल ने समापन उद्बोधन देते हुए कहा कि पुलिस को कानून के पालन के साथ-साथ मानवता और संवेदनशीलता को भी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने क्षेत्र में इसी भावना के साथ कार्य करने की अपील की।
60 से अधिक अधिकारियों की उपस्थिति
इस सेमिनार में डीएसपी अजाक श्रीमती वर्षा सोलंकी, अजाक थाना प्रभारी श्री रामललन मिश्रा, उनि राजेश शाह, सउनि कामना फागना, तथा जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में पदस्थ लगभग 60 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com