📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न | The India Speaks डेस्क
पर्यटन को बढ़ावा देने नई पहल, 160 स्कूलों के 480 बच्चों ने लिया हिस्सा
खरगोन, 01 अगस्त 2025।
पर्यटन को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला स्तरीय मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले की 160 शासकीय एवं निजी स्कूलों के 480 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और धार्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े ज्ञान का परिचय दिया।
📞 7772828778 | 7723024600
इस आयोजन को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह के निर्देशन में शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी नीरज अमझरे ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी – पहला चरण लिखित परीक्षा, और दूसरा चरण मल्टीमीडिया आधारित क्विज, जो ‘केबीसी’ की तर्ज पर हुआ और क्विज मास्टर की भूमिका निभाई अमित शर्मा ने।

विजेता टीमों को मिलेगा भ्रमण का अवसर
प्रतियोगिता के स्कोरर डीएल गुप्ता और संतोष आलीवाल ने बताया कि दोनों चरणों के समापन पर शाम 5 बजे विजेता टीमों की घोषणा की गई:
🏆 विजेता (2 रात, 3 दिन का टूर):
सीएम राइज स्कूल, महेश्वर
भक्तानंद सरस्वती एजुकेशन पार्क, महेश्वर (द्वितीय)
सागर एकेडमी, महेश्वर (तृतीय)
🥈 उपविजेता (1 रात, 2 दिन का टूर):
संस्कार वैली, करही
सीएम राइज, बिस्टान (द्वितीय उपविजेता)
बापना पब्लिक स्कूल, गोगांवा (तृतीय उपविजेता)
प्रतिभागियों को प्राचार्य राजेन्द्र पाटीदार एवं लोकेंद्र शाह ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
📣 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📧 Email: editor@theindiaspeaks.com
यह भी पढ़ें:
🔸 पिंगली वैंकेया: जिनकी सोच से लहराया तिरंगा – अनसुनी बातें
🔸 अब गांव की पंचायतों पर हमारी नजर: The India Speaks की रिपोर्टिंग टीम पहुंची बामनपूरी पंचायत
🔸 भीम आर्मी ने उठाई गरीब परिवार की मदद की मांग, सीएम से की अपील
🔸 मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारी: कलेक्टर और एसपी ने अभ्युदय विवि का किया निरीक्षण