The India Speaks की खबर पर लगी प्रशासनिक मुहर
बड़वाह | The India Speaks
जनपद पंचायत की सबसे बड़ी और चर्चित बड़वाह कस्बा पंचायत में सरपंच पद को लेकर जारी रस्साकशी आखिरकार प्रशासनिक निर्णय के साथ थम गई है। The India Speaks द्वारा पूर्व में प्रकाशित विशेष रिपोर्ट के बाद अब इस प्रकरण में निर्णायक कार्रवाई हुई है। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने पंचायत के रिक्त सरपंच पद को लेकर 7 अगस्त को विशेष सम्मेलन में चुनाव कराए जाने के आदेश जारी किए हैं।
🧾 The India Speaks की खबर बनी निर्णायक
📞 7772828778 | 7723024600
कुछ दिन पूर्व The India Speaks ने पंचायत में सरपंच पद रिक्त होने के चलते आमजन के कामकाज ठप पड़ने की स्थिति को उजागर किया था। इस रिपोर्ट के बाद अब प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा के लिए नया सरपंच चुनने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आदेश क्रमांक 4181/री/2025 के तहत श्रीमती चेतना राजेश पाटीदार को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40(1) के तहत सरपंच पद से पृथक किया गया है।
द इंडिया स्पीक्स की पूर्व में प्रकाशित खबर को देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे
🗳 7 अगस्त को पंचायत भवन में होगा विशेष सम्मेलन
पंचायत के कुल 20 पंचों द्वारा नये सरपंच का चुनाव किया जाएगा। इस चुनाव के लिए नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया 1993 के पंचायत राज अधिनियम की धारा 38 के तहत आयोजित की जा रही है।
👩🦱 3 आदिवासी महिला पंचों में टक्कर, कौन बनेगी कस्बा की नई मुखिया?
यह सीट अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। सरपंच पद के लिए 3 नाम सामने आए हैं:
लताबाई शंकर
पुष्पाबाई कैलाश
चंदकला गोपाल
अब देखने वाली बात होगी कि इन तीनों में से कौन पंचायत की कमान संभालेगी। जो भी चुनी जाएगी, उससे उम्मीद की जा रही है कि वह रुके हुए जनकार्य फिर से शुरू कराएगी।
📢 ‘The India Speaks’ आपकी पंचायत से जुड़ी हर हलचल पर रखेगा पैनी नजर।
🔊 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें:
📞 7772828778 | 📧 editor@theindiaspeaks.com