📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई एकाग्रता और उत्साह

खरगोन, 07 अगस्त 2025। द इंडिया स्पीक्स डेस्क
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन आदित्य विद्या विहार, खंडवा रोड खरगोन में किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे एवं विद्यालय के डायरेक्टर अनिल रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्य अमन सचान, क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, जितेंद्र हिरवे और झबर सिंह मंडलोई सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

एकाग्रता, संयम और लक्ष्य पर नियंत्रण की परीक्षा

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तीर-कमान थामे खिलाड़ियों ने एकाग्रता और संतुलन के साथ अपने लक्ष्य को भेदा। कई खिलाड़ियों के तीर सीधे टारगेट के केंद्र—पीले सर्कल—पर लगे, जिससे मैदान तालियों से गूंज उठा।

शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे ने कहा,

“तीरंदाजी सिर्फ खेल नहीं, यह एक विद्या है जिसमें बल, बुद्धि और एकाग्रता का संतुलन आवश्यक होता है। जो विद्यार्थी इस समन्वय से अभ्यास करते हैं, वे निश्चित रूप से सफल होते हैं।”

वहीं, डायरेक्टर अनिल रघुवंशी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। खेलों से जुड़ने वाले विद्यार्थी न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी अधिक सक्षम होते हैं।


14, 17 और 19 आयु वर्ग में हुआ मुकाबला

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित स्कूलों ने सहभागिता की:

आदित्य विद्या विहार इंटरनेशनल स्कूल, कसरावद रोड, खरगोन

श्री कंवर तारा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, मंडलेश्वर

मां शरणम हाई स्कूल, कौड़िया सीटोंका

गोकुलदास पब्लिक स्कूल, खरगोन

बाल शिक्षा निकेतन, खरगोन

विनय बाल मंदिर, खरगोन

आयोजक विद्यालय: आदित्य विद्या विहार, खंडवा रोड, खरगोन

इन सभी विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में खेल शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उपस्थित प्रशिक्षकों में यज्ञ दत्त वर्मा, दुर्गेश ठाकुर, सावन मंडलोई, सेवकराम बडोले, अन्नपूर्णा सिकरवार, चेतना मानुकर, पंकज सिंगाड़, इकबाल खान आदि शामिल थे।


अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।