मेडिकल टीम, सफाई व्यवस्था, CCTV, बिजली व सुरक्षा प्रबंधन के साथ आयोजन को लेकर पूरी तैयारी
खरगोन, 9 अगस्त 2025।
शिवभक्तों के आस्था के महापर्व शिवडोला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आगामी 11 अगस्त 2025 को होने वाले इस भव्य चल समारोह में 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस दृष्टि से प्रशासन द्वारा सभी विभागों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, विद्युत एवं यातायात की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
📞 7772828778 | 7723024600
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आवश्यक दवाइयां पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन को उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी, खरगोन द्वारा पूरे शहर में सफाई व्यवस्था, सड़कों के गड्ढे भरने और आवारा पशुओं की रोकथाम की जिम्मेदारी ली गई है।
नगरपालिका पुलिस विभाग के समन्वय से वीडियो रिकॉर्डिंग व CCTV कैमरे लगवा रही है।
फायर ब्रिगेड टीम और वाहन भी आयोजन के दौरान तैनात रहेंगे।
बिजली और यातायात नियंत्रण भी रहेगा दुरुस्त
एम.पी.ई.बी. (मुख्य कार्यपालन यंत्री) द्वारा चल समारोह के पूरे मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, लटके हुए तारों को हटाना, बिजली के खंभों पर लाल झंडे लगाने और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 100 स्टॉपर्स (बेरिकेट्स) पुलिस थाना खरगोन को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके।
🔴 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com