📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
ग्रामीणों के अनुसार 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
खरगोन/बड़वाह/ द इंडिया स्पीक्स
बड़वाह (इच्छापुर रोड)।
ग्राम बागफल और मनिहार के बीच में बने गलत डिजाइन वाले स्पीड ब्रेकर ने बीते दिनों कई दुर्घटनाओं को जन्म दिया। स्थानीय नागरिकों की शिकायत और The India Speaks की पहल के बाद प्रशासन हरकत में आया और इस जानलेवा ब्रेकर को हटवा दिया गया।
📞 7772828778 | 7723024600
🩸 हादसों की पृष्ठभूमि:
22 जून 2025 को यह स्पीड ब्रेकर बनाया गया था।
निर्माण के आधे घंटे बाद ही ग्राम मनिहार निवासी रवी बाइक से गिरकर घायल हो गए और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। फिलहाल उनका इलाज इंदौर के एम. वाय. अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा भी इसी स्पीड ब्रेकर की वजह से हुए हादसे में मौत का शिकार हो गया। वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार था।
हालांकि बड़वाह थाना और सिविल अस्पताल को इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
इसके अलावा एक ट्रक के पलटने और कई वाहनों की टंकियों के फटने की भी जानकारी सामने आई है।
🛠️ “बिना निरीक्षण के बना था ब्रेकर”:
यह स्पीड ब्रेकर बिना इंजीनियरिंग मापदंड और किसी चेतावनी बोर्ड/मार्किंग के तैयार किया गया था।
ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि इसे किसने और किस विभाग के तहत बनवाया।
निर्माण प्रक्रिया में किसी अधिकृत अधिकारी की मौजूदगी नहीं थी।
📞 The India Speaks की सीधी पहल:
The India Speaks की टीम ने बड़वाह SDM से फोन पर संवाद कर इस मुद्दे को उठाया।
बातचीत के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्पीड ब्रेकर को हटवाने की कार्यवाही कर दी।
🎤 ग्रामीणों की पीड़ा:
“हमें रोज़ डर लगता था कि कब कौन गिर जाए। अब प्रशासन ने हटवा दिया तो थोड़ी राहत मिली है, लेकिन ये कभी बनना ही नहीं चाहिए था।”
📣 The India Speaks की मांग:
हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि भविष्य में सड़क सुरक्षा मापदंडों का पूरी तरह पालन किया जाए, और बिना स्वीकृति/निरीक्षण के कोई निर्माण कार्य न हो।