📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
इंदौर, 19 जुलाई 2025
इंदौर शहर के राजन नगर स्थित चोइथराम सब्जी मंडी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक विष्णु उर्फ चंपू की दिनदहाड़े लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंडी के भीतर हुई, जहां आम दिनों की तरह व्यापार चल रहा था।
हमले के पीछे आपसी रंजिश की आशंका
मृतक की पहचान विष्णु उर्फ चंपू (पुत्र अमन पंवार, निवासी गड़बड़ी पुलिया) के रूप में हुई है, जो सब्जी बेचने और हम्माली का कार्य करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन से चार युवकों ने मिलकर विष्णु पर अचानक हमला किया, जिसमें लोहे की रॉड और डंडों का इस्तेमाल किया गया। हमले के बाद विष्णु की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
📞 7772828778 | 7723024600
दो संदिग्ध हिरासत में, पहचान स्क्रैप व्यापारी ने की
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती पूछताछ में हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। स्क्रैप व्यवसायी गुरु पुत्र विजय ने दो हमलावरों की पहचान की है, जो वारदात के बाद मौके से भागते देखे गए।
परिजनों ने जताई जान-पहचान की बात
मृतक के परिजनों का कहना है कि हमलावर वहीं के लड़के थे और विष्णु उन्हें पहचानता था, यही वजह है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के आधार पर जांच जारी है।