📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
📍 भोपाल से रिपोर्ट | द इंडिया स्पीक्स
एमडी ड्रग को वेट लॉस पाउडर बताकर युवा लड़के-लड़कियों को फंसाते थे, फिर बनाते थे उनका शारीरिक शोषण का वीडियो
🎯 पार्टी, जिम और क्लब से शुरू होता था ‘ड्रग ट्रैप’
भोपाल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम के तहत एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक चाचा-भतीजे की ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है जो एमडी ड्रग्स (मेथामफेटामिन) को “वेट लॉस” सप्लीमेंट बताकर युवाओं को जाल में फंसाते थे और फिर उनके साथ यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग करते थे।
📞 7772828778 | 7723024600
इस गिरोह के भतीजे यासीन उर्फ मिंटू, जो एक क्लब में डीजे है, और उसके चाचा शावर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से न सिर्फ एमडी ड्रग्स, हथियार और गाड़ियां मिलीं, बल्कि मोबाइल से लड़कियों के शोषण के वीडियो भी बरामद हुए हैं।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com
👣 कैसे हुआ चाचा-भतीजे के गैंग का भंडाफोड़?
18 जुलाई को पुलिस ने सैफुद्दीन और शाहरुख नाम के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो शहर के क्लबों और पार्टियों में एमडी सप्लाई करते थे। पूछताछ में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि इस ड्रग नेटवर्क में एक चाचा-भतीजे की जोड़ी सबसे खतरनाक भूमिका निभा रही है।
इसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर मंगलवार को यासीन और शावर को पकड़ा। यासीन ने भागने की कोशिश में अपनी स्कॉर्पियो से दो गाड़ियों को टक्कर भी मारी। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया।
गाड़ी पर विधानसभा का पास और ‘प्रेस’ लिखा मिला, जो इनके रसूख और पहुँच को दर्शाता है।
💣 वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, युवतियों का शोषण
पुलिस जांच में सामने आया कि यासीन क्लब में डीजे का काम करता था और इसी के ज़रिये पार्टियों में आने वाली युवतियों को टारगेट करता था। पहले उन्हें ड्रग्स देकर नशे की लत लगाता और फिर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता।
मोबाइल से 20 से ज्यादा वीडियो बरामद
कई वीडियो में लड़कों को पीटते हुए भी देखा गया
ड्रग्स देने के बाद युवतियों से शारीरिक शोषण के आरोप
🔍 क्या बरामद हुआ पुलिस को?
आरोपी बरामद सामग्री
यासीन उर्फ मिंटू 1.05 ग्राम एमडी ड्रग, पिस्टल, स्कॉर्पियो
शावर 2.052 ग्राम एमडी ड्रग, महिंद्रा BE6 गाड़ी
कानूनी धाराएं: NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और IPC की विभिन्न धाराएं
🚨 जांच जारी, और नाम आ सकते हैं सामने
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है — जिसमें ड्रग सप्लाई, यौन शोषण, वीडियो ब्लैकमेलिंग, हथियारों का डर और रसूख का इस्तेमाल शामिल है। जांच में आने वाले दिनों में कई रसूखदारों के नाम भी सामने आ सकते हैं।