📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, चोरों ने शटर उचकाकर ऑफिस को खंगाला
बड़वाह – शहर के इंदौर रोड स्थित मीरा ट्रैक्टर एजेंसी में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। दो अज्ञात चोरों ने रात करीब 3 बजे शोरूम का शटर उचकाकर अंदर घुसकर 48 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं।
चोरी का अंदाज़ बेहद फिल्मी था – बदमाशों ने पहले बाहर लगी ट्यूबलाइट को निकाला, अंधेरा किया और फिर जेसीबी के डाट जैसे औजार से शटर का नकूचा तोड़कर ऑफिस में दाखिल हुए। अंदर घुसते ही उन्होंने मेज की सभी दराजें खंगालीं, जरूरी कागज भी बाहर फेंके और अंत में एक दराज से 48 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
📞 7772828778 | 7723024600
एजेंसी संचालक संजय चौधरी ने बताया कि उन्होंने रात करीब 9:30 बजे शोरूम बंद किया था। सुबह 5 बजे चौकीदार ने ताले के टूटे होने की जानकारी दी, जिसके बाद संजय चौधरी ने पुलिस को सूचना दी। सुबह 9 बजे बड़वाह थाने में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की।
गणगौर घाट से बाइक चोरी, एक ही गैंग की करतूत की आशंका
उसी रात गणगौर घाट से जगदीश गौहर की स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। इस घटना की टाइमिंग और फुटेज को देखते हुए अनुमान है कि दोनों वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। बाइक चोरी की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है।
पुलिस को दोनों घटनाओं में एक जैसे दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। फुटेज में वे शोरूम के बाहर अंधेरा करने के बाद भीतर दाखिल होते दिख रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com