📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
मंडलेश्वर। खरगोन । द इंडिया स्पीक्स
भीम जन्मभूमि की ओर निकलने वाली ऐतिहासिक तिरंगा बाइक रैली के पांचवें वर्ष को लेकर मंडलेश्वर के अंबेडकर भवन में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सामाजिक संगठनों, युवाओं और रैली संयोजकों ने मिलकर इस वर्ष के आयोजन को और अधिक भव्य और प्रेरणास्पद बनाने की दिशा में रूपरेखा तैयार की।
रूट, सभा स्थल और तारीख पर बनी सहमति
रैली संयोजक सुनील चौहान ने बताया कि इस वर्ष रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया है। बैठक में रूट मैप, पड़ाव स्थल, मुख्य सभा का स्थान और संभावित तारीख पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रतिभागी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयोजन को व्यवस्थित और प्रेरणादायक बनाने के लिए जिम्मेदारियां साझा कीं।
📞 7772828778 | 7723024600
सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही विशेष सहभागिता
इस बैठक में कैलाश दादा रोकड़े, कमल कानूड़े, जीतू खेड़े, शक्ति चौहान, महादेव खेड़े, सुधीर खेड़े, अक्षय खांडेकर, कमल भालसे, सुरेश भालसे, राजा गोखले, अंकित भार्गव, भोला चौबे, प्रदीप हिरवे, अभिषेक चौगने, अक्की गाडगे, सतीश मकवाने, शांतिलाल वर्मा, राजू ठाकुर, और विकास ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने रैली को सामाजिक एकता, संविधानिक मूल्यों और बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के विचारों का प्रतीक बनाने का संकल्प दोहराया।
🔻अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778 Email: editor@theindiaspeaks.com