📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

द इंडिया स्पीक्स डेस्क

बड़वाह।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद बड़वाह ने “सफाई अपनाओ, बीमारियाँ भगाओ” अभियान को लेकर एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ज्योतिर्मय मूक-बधिर नि:शुल्क विद्यालय में किया। इस पहल का मकसद स्वच्छता के प्रति छात्रों में आदतें विकसित करना और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाना रहा।

छात्रों को सिखाई गई स्वच्छता की बारीकियां

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने की सही विधि बताई गई। साथ ही, गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में स्वच्छता को अपनाने की प्रेरणा भी दी गई।

स्कूल की जल निकासी समस्या पर तुरंत कार्रवाई

इस अवसर पर विद्यालय में जल निकासी की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है।

कार्यशाला का संचालन विध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, स्कूल संचालक प्रेम लता तिवारी, प्राचार्य भावना वर्मा, पूजा तंवर, वर्षा जगताप, पूजा मुकाती, अजहर शेख, अरुणा यादव, शुभम आवासे, पूनम वर्मा, राधेश्याम वर्मा, गायत्री शर्मा और चांदनी खेड़े मौजूद रहे।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।