ASUS Vivobook Laptop Buy Now
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

द इंडिया स्पीक्स की विशेष रिपोर्ट: पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए कीचड़ से गुजरना पड़ता है, सरपंच-सचिव नदारद

बड़वाह, खरगोन। जहां आजकल हर गांव में सीसी रोड और पंचायत भवन जैसी बुनियादी सुविधाएं आम हो चुकी हैं, वहीं बड़वाह जनपद की ग्राम पंचायत बामनपुरी आज भी मूलभूत विकास से कोसों दूर है। The India Speaks की टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां की दुर्दशा का जायजा लिया।

पंचायत भवन जर्जर, पहुंच मार्ग कीचड़ से भरा

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

हमारी टीम ने जब ग्राम पंचायत बामनपुरी का दौरा किया तो पाया कि पंचायत भवन की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। इतना ही नहीं, भवन तक पहुंचने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। गांव में न तो सीसी रोड हैं, न ही उचित जल निकासी की व्यवस्था।

ग्रामवासी सुमन बाई और अन्य लोगों ने बताया कि “बच्चे घरों के सामने कीचड़ के कारण ठीक से खेल भी नहीं पाते। हर बार सीसी रोड बनाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन आज तक निर्माण शुरू नहीं हुआ।”

CHO इलाज में जुटे, पर खुद परेशान

गांव में तैनात CHO श्री अखिलेश चौधरी मरीजों का इलाज करते दिखे। उन्होंने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से पंचायत में पदस्थ हैं और रोजाना कीचड़ भरे रास्ते से गुजर कर मरीजों तक पहुंचते हैं, लेकिन पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।


मुख्य मार्ग की सड़क भी बदहाल

टीम ने देखा कि ग्राम बामनपुरी के मुख्य मार्ग की सीसी सड़कें भी पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। यह रास्ता बारिश में और भी अधिक खतरनाक हो जाता है। इससे स्कूली बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है।


सरपंच-सचिव से संपर्क की कोशिश नाकाम

The India Speaks की टीम ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से मिलकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन वे मौके पर उपलब्ध नहीं थे।

ग्रामवासियों का कहना है कि विकास कार्यों के नाम पर राशि तो पंचायत को मिलती है, लेकिन वह कहां खर्च होती है, इसका कोई हिसाब नहीं दिखता।

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।