📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
द इंडिया स्पीक्स डेस्क | बड़वाह (खरगोन)
विश्व आदिवासी दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की ओर से बड़वाह कृषि उपज मंडी में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता जयस नगर अध्यक्ष नानू डावर ने की।
काटकूट में मनाया जाएगा उत्सव, बड़वाह से बाइक रैली
📞 7772828778 | 7723024600
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 9 अगस्त को काटकूट में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन में बड़वाह क्षेत्र से समाजजन बाइक रैली के रूप में शामिल होंगे, जिससे एकजुटता और सामाजिक चेतना का संदेश दिया जाएगा।
ये रहे बैठक में शामिल प्रमुख चेहरे
बैठक में चेतन मंडलोई, संजय बामणिया, रवि वास्कले, आशीष ठाकुर, विशाल चौहान, पांचू रावत, मुकेश रावत, पीयूष डावर, रणजीत बामणिया, मंशाराम तंवर, साजन अवचरे, प्रकाश उइके और युवा नेता केशिया सहित समाज के कई कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर “जय जोहार – जय आदिवासी” के नारों से माहौल गूंज उठा और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया।