बड़वाह। द इंडिया स्पीक्स
शहीद भगतसिंह व्यायाम शाला, बड़वाह के 10 युवा पहलवानों ने रक्षा बंधन व जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित चार अलग-अलग कुश्ती दंगलों में हिस्सा लेकर अपने दमखम और दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन किया। यह पहलवान मंडलेश्वर, घट्योबेड़ी, बलवाड़ा और ग्वालु जैसे क्षेत्रों में हुए आयोजनों में शामिल हुए।
व्यायाम शाला के संचालक सन्नी भाटिया के नेतृत्व और खलीफा रिटायर्ड सैनिक मनोहर सिंह दसौंधी (गोटू उस्ताद) के मार्गदर्शन में युवाओं को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन आयोजनों में नरेंद्र प्रजापत, अरुण यादव, पीयूष चौधरी, रुपेश प्रजापत, लक्की राव, अब्बू सोनकर, विक्की प्रजापत, गौरव प्रजापत और सुनील वर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विजेता की ट्रॉफी और सम्मान प्राप्त किया।
📞 7772828778 | 7723024600
🏆 सम्मान और प्रोत्साहन
दंगल आयोजकों द्वारा पहलवानों को प्रोत्साहन राशि, शील्ड, मेडल, प्रमाण पत्र और बर्तन सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
🧠 शारीरिक-मानसिक विकास और नशामुक्ति की प्रेरणा
समाजसेवियों और पूर्व पहलवानों – सुरजीतसिंह भाटिया, मिर्ची पहलवान, मुरली पहलवान, पप्पू वर्मा, धर्मेंद्र अंबिया, विनोद मालाकार – ने कहा कि व्यायाम शाला के माध्यम से आज भी पारंपरिक खेलों को जीवित रखा गया है। युवाओं को नशे से दूर रखकर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी करवाई जा रही है।
🏛 व्यायाम शाला को मिलेगा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर
विधायक सचिन बिरला, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जितेंद्र सुराणा, महिम ठाकुर, योगेश तिवारी और गणेश पटेल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही व्यायाम शाला को गद्देदार मेट और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि बड़वाह के युवा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।