The India Speaks की एक्सक्लूसिव फॉलोअप रिपोर्ट
बड़वाह, 18 अगस्त 2025।
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बड़वाह के अलका पार्क कॉलोनी क्षेत्र में जलभराव अब एक वार्षिक या मौसमी नहीं, बल्कि हर बारिश के साथ होने वाला संकट बन गया है।
महज 2 घंटे की बारिश ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सड़क को फिर तालाब बना दिया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेज बहाव में वाहन रेंगते हुए निकलते नजर आए।


The India Speaks ने इस मुद्दे पर अब तक तीन ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की थीं — लेकिन नगर पालिका बड़वाह और ज़िला प्रशासन अब तक सिर्फ तमाशबीन बना हुआ है:
📞 7772828778 | 7723024600
अब तक की रिपोर्टिंग का क्रम:
- 📰 पहली रिपोर्ट (28 जुलाई)
इंदौर इच्छापुर रोड या तालाब? हर बारिश में यही हाल! - 📰 दूसरी रिपोर्ट (11 अगस्त)
गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे लोग, प्रशासन बेखबर। - 📰 तीसरी रिपोर्ट (16 अगस्त)
बिजली की DP तक पहुंचा पानी, ट्रैफिक और हादसे की आशंका।
⚠️ आज की स्थिति: फिर डूबा हाईवे, खतरे में जान
आज की रिपोर्ट में भी वही भयावह तस्वीरें सामने आई हैं:
अलका पार्क क्षेत्र में हाईवे पूरी तरह जलमग्न।


ट्रांसफार्मर लगभग 2 फीट पानी में डूबा और उसी पर कार्य करते दिखे बिजलीकर्मी।
बाइक सवारों को वैकल्पिक मार्ग (तारानगर) से निकलने की सलाह देते नजर आए स्थानीय नागरिक।
🗣️ प्रशासन को अब और कितनी रिपोर्टों की जरूरत है?
लगातार चार रिपोर्टों और सोशल मीडिया चेतावनियों के बावजूद, बड़वाह नगर पालिका और ज़िला प्रशासन की चुप्पी बताती है कि या तो वे अक्षम हैं या पूरी तरह असंवेदनशील।