📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
भव्य श्रृंगार और वेद मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ दो दिवसीय आयोजन
बड़वाह (The India Speaks डेस्क)।
नगर के तिलक मार्ग स्थित प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण श्री सत्यनारायण मंदिर में दो दिवसीय श्री खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से सम्पन्न हुई। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी (21 जुलाई) से यह धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ, जिसकी पूर्णाहुति मंगलवार 22 जुलाई को की गई।
पंडित द्वारिकाप्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में, वेदपाठी ब्राह्मण पंडित शुभम जी पूरे, पंडित देवेंद्र शर्मा एवं पंडित रितेश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार और हवन पूजन सम्पन्न कराया गया। मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश जोशी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान इंदौर निवासी श्री रामगोपाल शर्मा, उनकी धर्मपत्नी सुमन शर्मा और पुत्र प्रतीक शर्मा रहे।
📞 7772828778 | 7723024600
जयपुर से लाई गई संगमरमर की आकर्षक प्रतिमा का पूर्ण श्रृंगार कर विधि-विधान से प्रतिष्ठापन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने खाटू श्याम जी के दर्शन कर पूजन किया और हवन में आहुति देते हुए ज्योत में भोग अर्पित किया।
भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित भंडारे में नगर के कोने-कोने से भक्तजन उमड़े। प्रसादी वितरण और भजन कीर्तन के साथ मंदिर प्रांगण में पूरे दिन भक्तिरस की धारा बहती रही।
🔻 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | ✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com