📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
बड़वाह। द इंडिया स्पीक्स डेस्क
सेवा कार्यों में अग्रणी लायंस क्लब बड़वाह नर्मदा बीते चार माह से शासकीय अस्पताल बड़वाह में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को प्रतिदिन शाम 7 बजे दूध और दलिया वितरित कर रहा है। यह पहल समाज के उन तबकों को राहत पहुंचा रही है जो अस्पताल में इलाज के दौरान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान रहते हैं।
लायंस क्लब अध्यक्ष लायन के. यादव (राधेश्याम यादव) ने बताया कि “हम हर शाम सात बजे अस्पताल पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों को गर्म दलिया और दूध उपलब्ध कराते हैं। यह सेवा कार्य बिना किसी अवकाश के लगातार चल रहा है।”
📞 7772828778 | 7723024600
शिक्षा क्षेत्र में भी निभाई ज़िम्मेदारी

क्लब ने हाल ही में नावघाट खेड़ी माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क किताबों का वितरण भी किया, जिससे ग्रामीण छात्रों को शिक्षा सामग्री की सुविधा प्राप्त हुई।
अब पर्यावरण की दिशा में कदम: 500 पौधे लगाने का संकल्प
लायन के. यादव (राधेश्याम यादव) ने बताया कि क्लब अब 500 पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भूमिका निभाने जा रहा है। यह पौधारोपण अभियान शासकीय परिसर, स्कूल, अस्पताल और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में चलाया जाएगा।
सहयोगी एवं मार्गदर्शक टीम की अहम भूमिका
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में क्लब के अनुभवी और समर्पित सदस्यों का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। जिनमें प्रमुख नाम हैं:
वरिष्ठ समाजसेवी ला. राजेंद्र जोशी, ला. डॉ. जेपी चौहान, ला. अजय मिश्रा, ला. प्रो. जांचपूरे, ला. राकेश भगत्या, ला. राकेश शाह, ला. हेमंत सोनी, ला. हरिप्रसाद वर्मा, ला. गोविंद गौड़, ला. आरिफ खान व इनके अलावा लायंस क्लब बड़वाह नर्मदा के अन्य सभी लायंस सदस्यों के सहयोग से यह पुण्य कार्य नियमित रूप से संपन्न हो रहा है।
📞
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
7772828778 | Email: editor@theindiaspeaks.com