बड़वाह (खरगोन), 19 अगस्त 2025।
जनपद पंचायत बड़वाह की अंतर्गत आने वाली कस्बा पंचायत में कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज़गी गहराती जा रही है। पंचायत के सभी कर्मचारी—सफाईकर्मी से लेकर राजमिस्त्री तक—ने सामूहिक रूप से एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो वे कार्य बहिष्कार कर सकते हैं।
❝3 माह से वेतन अटका, परिवार चलाना मुश्किल❞
आवेदन में उल्लेख किया गया कि सभी कर्मचारी बीते तीन महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। जुलाई माह में कुछ कर्मचारियों को तत्कालीन सचिव फटांगडे जी द्वारा नगद भुगतान तो किया गया था, लेकिन उनके खाते में वेतन जमा नहीं किया गया।
📞 7772828778 | 7723024600
वर्तमान में सचिव पद पर श्री राजेंद्र मकवाने नियुक्त हैं, जिन्हें लगभग डेढ़ माह हो चुके हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब तक उनका बैंक खाता भी पंचायत स्तर पर नहीं खोला गया है, जिसके कारण भुगतान प्रक्रिया ठप है।
👉 प्रशासनिक लापरवाही से परेशान कर्मचारी
कर्मचारियों ने कहा कि जब वे हर दिन सफाई, निर्माण, पानी सप्लाई जैसे ज़रूरी काम कर रहे हैं, तो उनका वेतन देना प्राथमिकता क्यों नहीं है? आवेदन में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि 3 माह का बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे और इसके लिए प्रशासन ज़िम्मेदार होगा।
🔍 द इंडिया स्पीक्स की पड़ताल:
पंचायत सचिव बाबूलाल सिटोले के निलंबन के बाद से ही वित्तीय गड़बड़ी और अस्थिरता बनी हुई है।
राजनीतिक हस्तक्षेप और प्रशासनिक उदासीनता के कारण न तो सचिव का खाता खुला और न कर्मचारियों को वेतन मिला।
पंचायतकर्मियों का कहना है कि वास्तविकता में यह मामला जानबूझकर लटकाया जा रहा है।