अनुसूचित जनजाति महिला सीट पर 3 दावेदारों के बीच मुकाबला | 20 पंचों की वोटिंग से होगा निर्णय
बड़वाह, 07 अगस्त 2025।
बड़वाह कस्बा पंचायत में आज नया इतिहास लिखा जाएगा, जब 20 पंचों के मतदान से अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित सीट पर नई सरपंच का चयन किया जाएगा। सरपंच पद के लिए तीन आदिवासी महिला उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।
🔸 क्यों हो रहा है उपचुनाव?
📞 7772828778 | 7723024600
इस उपचुनाव की जरूरत पूर्व सरपंच चेतना राजेश पाटीदार के निष्कासन के बाद पड़ी। चेतना ने उपसरपंच को प्रभार देने का विरोध करते हुए यह मांग की थी कि चूंकि यह सीट आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है, अतः नई सरपंच भी उसी वर्ग से चुनी जानी चाहिए। इसी पृष्ठभूमि में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई।
🔸 अब निर्णायक घड़ी
आज होने वाले मतदान की निगरानी के लिए नायब तहसीलदार निशा कनास को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे पहले से नियुक्त अधिकारी विजय पाल चौहान का स्थान लेंगी।
👩🦱 तीन आदिवासी महिला दावेदार मैदान में
- लताबाई शंकर
- पुष्पाबाई कैलाश
- चंदकला गोपाल
अब देखना होगा कि इन तीनों में से किसे पंचायत की कमान मिलती है, और वह जनता की अपेक्षाओं पर कितनी खरी उतरती है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि नई सरपंच के आने के बाद रुके हुए विकास कार्य दोबारा गति पकड़ेंगे।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com