📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

👉 सड़कों पर मवेशियों की वजह से यातायात बाधित, समाधान पर बनी सहमति

बड़वाह (सतीश अमोरा)।
श्रावण मास के दौरान ओंकारेश्वर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ने से इंदौर-बड़वाह मार्ग पर ट्रैफिक दबाव काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता की पहल पर नगर परिषद कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


मुख्य मुद्दे: ट्रैफिक, अतिक्रमण और जनसमस्याएं

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

इस बैठक में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी अर्चना रावत, टीआई बलराम सिंह राठौर, तहसीलदार शिवराम कनासे, सीएमओ कुलदीप किंशुक सहित पार्षदगण और अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में नगर के प्रमुख ट्रैफिक पॉइंट्स पर हो रही अव्यवस्था, चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने, दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण हटाने, गौशाला के लिए भूमि आवंटन, एरिकेशन कॉलोनी से कंवर कॉलोनी तक मार्ग खोलने, और डायवर्शन की ज़रूरत जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

पार्षदों ने कुत्तों के काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर भी चिंता जताई और नगर पालिका से तत्काल समाधान की मांग की।


मुख्य मार्ग पर मवेशियों की मौजूदगी बनी बड़ी बाधा

बैठक में यह भी बात सामने आई कि बड़वाह के कई पशुपालक अपनी गायों को दिनभर खुला छोड़ देते हैं, जिससे वे मुख्य सड़कों पर बैठती हैं और वाहनों की आवाजाही में बाधा बनती हैं।
नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि करीब 200 से अधिक मवेशी मुख्य मार्गों पर देखे गए हैं, जिन्हें नगर पालिका द्वारा कांजी हाउस या कृषि उपज मंडी परिसर में चयनित स्थल पर सुरक्षित रूप से रखा जाएगा।
साथ ही लापरवाह पशुपालकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


शोभायात्राएं हाईवे पर नहीं निकलें — नपाध्यक्ष

नपाध्यक्ष ने सुझाव दिया कि हाईवे पर निकलने वाली शोभायात्राएं ट्रैफिक को बाधित करती हैं, अतः इन्हें यथासंभव कम समय के लिए हाईवे पर लाया जाए।
उन्होंने एरिकेशन कॉलोनी से कंवर कॉलोनी तक मार्ग खोलने और गेट व्यवस्था करने पर भी अधिकारियों की सहमति प्राप्त की।

बैठक के तुरंत बाद नगर परिषद की रिमूवल टीम ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी।
बैठक में पार्षद रजनी भंडारी, रूपसिंह रावत, गणेश पटेल, सुनील चौधरी, प्रतिनिधि विजय सोनी, मुरली जायसवाल आदि उपस्थित थे।


📢 विज्ञापन सूचना
अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | ✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

Leave a Reply

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।