📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
प्रयागराज भगदड़ में 7 महीने से लापता नाहरू मंसारे, परिवार ने लगाई योगी-मोहन यादव से गुहार
📍 मामला बेहद संवेदनशील, प्रशासन अब हरकत में
कौन हैं नाहरू मंसारे? जो 29 जनवरी की रात भीड़ में लापता हो गए
📞 7772828778 | 7723024600
The India Speaks डेस्क।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की पुण्य भीड़ में शामिल हुए खरगोन जिले के बेलमबुजुर्ग गांव निवासी नाहरू मंसारे बीते 29 जनवरी की रात भगदड़ में लापता हो गए। 7 महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
पत्नी राधाबाई ने हर चौखट पर दस्तक दी — प्रयागराज, काशी, अयोध्या, यूपी पुलिस, एमपी प्रशासन — लेकिन जवाब सिर्फ एक: “पता नहीं…”
अब वो कहती हैं —
“हमें बस इतना बता दो… वो ज़िंदा हैं या नहीं?”
महाकुंभ गए थे 12 लोगों के जत्थे के साथ, बेटे के सामने बिछड़ गए पिता
राधाबाई बताती हैं कि 27 जनवरी को 12 लोगों का जत्था गांव से महाकुंभ स्नान के लिए निकला था। साथ में पति नाहरू और उनका 8 साल का बेटा भी था। लेकिन 29 जनवरी की रात करीब 2 बजे भगदड़ मची और नाहरू मंसारे उसी भीड़ में कहीं खो गए।
तत्काल अनाउंसमेंट कराए गए, हेल्प सेंटर पर रिपोर्ट की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला।
राधाबाई की व्यथा – हादसे में घायल हुईं, अब बच्चों का पेट कैसे भरें?
पति की तलाश में राधाबाई ने दो बार प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या का चक्कर लगाया। एक बार तो सड़क दुर्घटना में परिवार के 5 लोग घायल भी हो गए, खुद राधाबाई के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
नाहरू ही परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य थे। अब 5 बच्चों की जिम्मेदारी राधाबाई के कंधों पर आ गई है।
“पति कहीं नहीं मिल रहे… बच्चे भूखे सो जाते हैं, अब सरकार ही हमारी आस है।”

जनप्रतिनिधियों की भी अपील – शासन संवेदनशील बने
पूर्व जनपद सदस्य द्वारकाप्रसाद सीटोले, जो वर्तमान में जनपद सदस्य पद पर आसीन महिला के पति हैं, उन्होंने सरकार से अपील की है –
“यदि व्यक्ति जीवित नहीं है तो प्रमाण दिया जाए, ताकि परिवार को राहत मिल सके। प्रशासन को संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। महिला 7 महीने से भटक रही है, उसे न्याय मिलना ही चाहिए।”
खरगोन पुलिस हरकत में, प्रयागराज भेजी जाएगी टीम
SP धर्मराज मीणा ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और महिला की पीड़ा को गंभीरता से लिया गया है।
“हम प्रयागराज पुलिस से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। वहां हमारी टीम भेजी जाएगी और हर संभव प्रयास किया जाएगा।”
📣 The India Speaks की अपील
यह केवल एक परिवार की लड़ाई नहीं है, यह हर उस आम आदमी की आवाज़ है जो व्यवस्था की भीड़ में गुम हो जाता है।
The India Speaks प्रशासन, पुलिस और सरकार से अपील करता है कि नाहरू मंसारे जैसे लापता लोगों की तलाश के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए।
अगर आप प्रयागराज, काशी, अयोध्या या आसपास के किसी इलाके में रहते हैं और इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी रखते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क करें:
📞 Contact: 7772828778
📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
👉 आपकी एक जानकारी एक पत्नी को उसका पति और पाँच बच्चों को उनका सहारा लौटा सकती है।