बड़वाह में सोनाली पंवार और सहयोगियों ने पेश की जीवदया की मिसाल, CM से हो चुकी हैं सम्मानित
बड़वाह (The India Speaks)। गौसेवा को सर्वोपरि मानने वाली बड़वाह की समाजसेविका सोनाली पंवार ने एक घायल बछड़े के इलाज के लिए जो तत्परता और समर्पण दिखाया, वह पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का विषय बन गया है। मेन हाईवे पर एक बछड़ा वाहन से टकराकर घायल हो गया था। राहगीरों और गौसेवकों ने तत्परता से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पानी पिलाया।
घटना स्थल पर दिखा सेवा भाव, सोनाली पंवार ने निभाई नेतृत्व भूमिका
📞 7772828778 | 7723024600
घटना की जानकारी मिलते ही आदरणीया मातृशक्ति सोनाली पंवार, जो कई वर्षों से नि:स्वार्थ पशु सेवा में सक्रिय हैं, स्वयं के खर्च पर बछड़े का उपचार कराने पहुंचीं। उनकी यह सेवा भावना पहले भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित हो चुकी है। साथ ही अजाक्स संघ जिला सचिव एवं क्षेत्रीय पशुपालन विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सैते ने मौके पर पहुंचकर उपचार में सहयोग किया।
सेवाभावियों में वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र सेन, राजपाल सिंह मंडलोई, पुष्पेन्द्र रावल, प्रेमभाई सेन, रघुनाथ सावल्दे आदि शामिल रहे। बछड़े को नजदीकी मंदिर में सुरक्षित रख उपचार जारी है।
पशुपालन विभाग की सक्रियता, कांजी हाउस और जनजागरण की आवश्यकता
अब पशुपालन विभाग भी घायल मवेशियों के लिए मौके पर पहुंचकर उपचार कर रहा है, जो एक सराहनीय पहल है। आवारा मवेशियों की देखरेख हेतु कांजी हाउस और गौशालाओं में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करना आवश्यक है, ताकि ऐसी सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
जनसेवकों की मिसालें भी बनीं चर्चा का विषय
जनसेवा के अन्य उदाहरण भी सामने आए, जैसे विषैले सांपों को जीवित पकड़ने वाले टोनी जी, या फिर बारिश में सड़कों के गड्ढे भरने वाले कपिल तिवारी (गड़बड़ तिवारी)। ऐसे निस्वार्थ जनसेवियों को सार्वजनिक मंचों से सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि मानवीय मूल्यों की प्रेरणा समाज में फैल सके।
🟨 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com