📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
EOW की बड़ी कार्रवाई: जबलपुर, भोपाल और सागर में दो दिन चला छापा, बैठने के लिए बिछाई गई थी बाघ की खाल!
जबलपुर/सागर | विशेष रिपोर्ट: The India Speaks
मध्यप्रदेश में एक बार फिर भ्रष्ट अफसरशाही की कलई खुल गई। आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश प्रसाद सरवटे के तीन शहरों—जबलपुर, भोपाल और सागर—में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक साथ छापा मारते हुए करीब 6.75 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया।
छापा सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं रहा—जांच दल को बाघ की खाल भी मिली, जिसे यह अधिकारी अपने बैठने के लिए बिछाता था! यह शर्मनाक और गंभीर वन्यजीव अपराध भी है।
📞 7772828778 | 7723024600
1.57 करोड़ की आय, लेकिन संपत्ति 6.75 करोड़!
सरवटे की वैध कमाई मात्र ₹1.57 करोड़ है, जबकि अब तक की जांच में उसके पास ₹6.75 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति सामने आ चुकी है।
EOW अधिकारियों के मुताबिक, अभी कई संपत्तियों की जांच बाकी है और आगे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
तीन शहरों में एक साथ रेड, दो दिन तक चली कार्रवाई
EOW ने सोशल मीडिया पर जारी जानकारी में बताया कि जबलपुर और भोपाल स्थित आवासों के साथ-साथ सागर में पदस्थ सरवटे के घर पर भी छापेमारी की गई। जांच के दौरान अधिकारियों को संपत्ति, आभूषण, दस्तावेजों के साथ वन्यजीव अपराध के प्रमाण भी मिले।
“बाघ की खाल मिलना न सिर्फ घोर अमानवीयता है, बल्कि वाइल्ड लाइफ एक्ट का भी खुला उल्लंघन है।” — EOW अधिकारी
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com
🔗 यह भी पढ़ें:
मप्र बसपा के कद्दावर नेता का निधन
छिंदवाड़ा में 15 साल की बच्ची ने कीचड़ में दिया बच्ची को जन्म