छात्रों ने गीत-नृत्य से किया समृद्ध परंपराओं का सम्मान, प्राचार्या रेखा रानी ने दिया प्रेरणादायक संदेश
खरगोन, 09 अगस्त 2025 (The India Speaks)।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, झिरन्या में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर पारंपरिक उत्सव की अद्भुत झलक पेश की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या रेखा रानी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
नृत्य, गीत और भाषणों से सजी यादगार प्रस्तुतियां
📞 7772828778 | 7723024600
छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए आदिवासी लोक नृत्य, गीत, और भाषणों ने दर्शकों को आदिवासी समाज की संस्कृति, जीवनशैली और संघर्षों से परिचित कराया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि शिक्षाप्रद संदेश भी दिए।
प्राचार्या रेखा रानी का संबोधन
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या रेखा रानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हमें हमारी जड़ों की ओर लौटने और अपनी परंपराओं को संजोने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्रों से अपने सांस्कृतिक मूल्यों, भाषा और परंपराओं को गर्व के साथ अपनाने और सहेजने का आग्रह किया।
🔸 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | ✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com
यह भी पढ़ें:
मनरेगा योजना से बदली किसान की तकदीर
कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे बड़वाह के युवा
तेलमाल फाटे पर हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल