सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और पुलिस की चतुराई से खुली चोरी की गुत्थी
सनावद (खरगोन), 4 अगस्त 2025 — द इंडिया स्पीक्स
खरगोन पुलिस ने सूने मकानों को निशाना बनाने वाले एक अंतर जिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 14 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है। मुख्य आरोपी अकलीम उर्फ भैय्यू पर पूर्व में चोरी और लूट के 14 अपराध दर्ज हैं और वह कोतवाली खरगोन का निगरानी बदमाश है।
29 जुलाई की रात को हुई थी सनावद में वारदात
📞 7772828778 | 7723024600
फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 जुलाई की रात जब वह परिवार सहित घर से बाहर गया था, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर लगभग 3.63 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा लिए थे। शिकायत के आधार पर थाना सनावद में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मुखबिर तंत्र और तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, एएसपी शकुन्तला रुहल, एसडीओपी अर्चना रावत और थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिए संदिग्धों को ट्रैक किया। मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के पीछे अकलीम उर्फ भैय्यू का हाथ है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।


पूछताछ में सामने आया कि चोरी के माल को अकलीम ने अमीन उर्फ लखन के जरिए बेचवाया और कुछ जेवरात मोबीन पिता तफज्जू को बेचकर गलवा दिए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवर, नकदी समेत कुल 14 लाख रुपये की सामग्री जब्त की।
गिरफ्तार आरोपी व उनका आपराधिक रिकॉर्ड
- अकलीम उर्फ भैय्यू पिता युसुफ खान (मुख्य चोर) — 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज (खरगोन, गोगावां, बडवानी थानों में)
- अमीन उर्फ लखन पिता समशेर मकरानी (जेवरात बेचने वाला)
- मोबीन पिता तफज्जू शेख (सोना गलाने वाला)
इन आरोपियों में मुख्य आरोपी अकलीम पर सिर्फ कोतवाली खरगोन में ही 10 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस टीम को ₹5000 का पुरस्कार
इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी बड़वाह, थाना प्रभारी सनावद, साइबर सेल, एफएसएल टीम और मुखबिर तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹5000 पुरस्कार की घोषणा की है।
🔸 *अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे 7772828778
Email: editor@theindiaspeaks.com* 🔸