📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
सनावद/इंदौर।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता और भोपाल जोन प्रभारी माननीय संजय सोलंकी का आकस्मिक हार्ट अटैक से निधन 23 जुलाई 2025 की रात हो गया। इस दुखद समाचार के बाद पूरे मध्य प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। आज की सुबह बसपा और बहुजन समाज के लिए अत्यंत दुःखद और भारी रही।
अंतिम संस्कार की तैयारी, समर्थकों की भीड़ उमड़ी
फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद उनका पार्थिव शरीर सनावद स्थित निज निवास पर लाया जाएगा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच रहे हैं।
सुबह लगभग 11 बजे, उनका अंतिम संस्कार नर्मदा नदी के किनारे खेड़ीघाट पर किया जाएगा।
📞 7772828778 | 7723024600
संपूर्ण जीवन बसपा को किया समर्पित
संजय सोलंकी का संपूर्ण जीवन बहुजन समाज और बसपा की सेवा में समर्पित रहा।
वे निस्वार्थ, संघर्षशील और जनहितैषी नेता के रूप में जाने जाते थे।
उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए कई आंदोलन और अभियान चलाए, तथा कमजोर वर्गों की आवाज बनकर उभरे।
वर्ष 2024 के इंदौर लोकसभा चुनाव में उन्हें 51,486 वोट मिले, जो बसपा के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है — यह उनकी जनस्वीकृति और संघर्ष की मिसाल है।
“बसपा को ऐसा नेता मिलना सौभाग्य की बात”
बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि –
🕯️ “संजय सोलंकी जैसा निडर और समर्पित नेता मिलना पार्टी का सौभाग्य था।”
उनकी कमी को कभी नहीं भरा जा सकेगा।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
उनके निधन से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।
परिजन, शुभचिंतक और कार्यकर्ता सभी भावुक हैं।
हर कोई यही कह रहा है कि – “उन्होंने अपना जीवन दूसरों के हक और अधिकारों के लिए जिया।”
🕊️ The India Speaks की ओर से श्रद्धांजलि
“बसपा के वरिष्ठ नेता संजय सोलंकी के निधन से लोकतंत्र की आवाज और सामाजिक न्याय की मशाल बुझ गई।
The India Speaks परिवार उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके संघर्षों को नमन करता है।”