📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
नौकरी के लिए मांगे थे एक लाख, सौदा हुआ आधे में | सागर दफ्तर में रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी
सागर | रिपोर्ट: The India Speaks
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) सागर ने एक और भ्रष्ट अफसर को बेनकाब कर दिया है। सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को बुधवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी अधिकारी ने छतरपुर के एक युवक से सेल्समैन पद की भर्ती में सहयोग के बदले 1 लाख रुपए की मांग की थी।
युवक की शिकायत पर EOW ने ट्रैप बिछाया और जैसे ही रिश्वत का पैसा लिया गया, टीम ने अधिकारी को उसी के दफ्तर में पकड़ लिया।
📞 7772828778 | 7723024600
💰 1 लाख मांगे, 50 हजार में तय हुआ सौदा
EOW डीएसपी उमा नवल आर्य ने बताया,
“छतरपुर के युवक ने सेल्समैन पद के लिए आवेदन किया था। नियुक्ति के लिए सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार की सिफारिश जरूरी थी। जब वह पांडे से मिला, तो उन्होंने एक लाख रुपए की मांग की। बाद में बात 50 हजार पर तय हुई।”
शिकायत के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई और बुधवार को सागर स्थित कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पांडे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778
📧 Email: editor@theindiaspeaks.com
🔗 यह भी पढ़ें: