📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com

इंदौर | द इंडिया स्पीक्स ब्यूरो | रिपोर्ट: निर्मल रोकड़े
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी मोबाइल झपटमारी की वारदात का पुलिस ने तेजी से खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सैमसंग S21FE मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त काली स्प्लेंडर बाइक जब्त की है।


🕵️‍♂️ झपटमारी की घटना: 8 जुलाई को रिंग रोड पर हुई वारदात

फरियादी योगेंद्र यादव, निवासी बालाजी एंक्लेव, तलावली चांदा, 8 जुलाई की शाम करीब 6 बजे रिंग रोड स्थित मैरियट होटल के सामने मोबाइल चला रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवक उनके हाथ से Samsung Galaxy S21FE झपटकर फरार हो गए।
थाना खजराना में अपराध क्रमांक 549/25 धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

विज्ञापन
🏡 अद्विका प्रॉपर्टी ब्रोकर – बड़वाह, सनावद, खरगोन, खंडवा में ज़मीन खरीदें या बेचें
📞 7772828778 | 7723024600

👮‍♂️ पुलिस की सक्रियता: CCTV और मुखबिर सूचना से पकड़े गए आरोपी

पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर, एसीपी कुंदन मंडलोई और थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव की अगुवाई में टीम ने

घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगाले

मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया

और वेलोसिटी टॉकीज के पास मौजूद संदिग्ध को धर दबोचा

गिरफ्तारी के समय आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से वे बच नहीं पाए।


👤 आरोपियों की पहचान:

  1. धर्मेंद्र पिता दिनेश परिहार, उम्र 21 वर्ष, निवासी देवकी नगर
  2. अंश पिता नंदकिशोर यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी सुंदर नगर, मालवीय नगर

धर्मेंद्र फायर अलार्म का काम करता है और अंश फल-फ्रूट विक्रेता है। दोनों की शिक्षा 9वीं कक्षा तक है।


🔍 बरामद सामान:

Samsung Galaxy S21FE मोबाइल

IMEI 1: 356350640187059

IMEI 2: 358259360187058

काली स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट)


🗣️ आरोपियों ने क्या कबूला?

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि

“हमने यह चोरी अपने महंगे शौक पूरे करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए की थी।”

पुलिस अब दोनों से अन्य झपटमारी वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। संभव है कि इनसे और मामलों का खुलासा हो।


👏 सराहनीय टीम वर्क:

इस कार्रवाई में शामिल रहे:
निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, प्रआर. हरिओम द्विवेदी, पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, शुभम सिंह, प्रदीप सूर्यवंशी, निखिल और अरविंद।

ASUS Vivobook Laptop Buy Now

📢 The India Speaks में रिपोर्टर भर्ती शुरू!

क्या आपके पास खबरों की समझ है? क्या आप अपने क्षेत्र की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं?

🔍 The India Speaks अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्थानीय रिपोर्टर नियुक्त कर रहा है।

✍️ ज़िम्मेदारियां:

✅ पात्रता:

💼 लाभ:

📲 आवेदन करें:

📧 ईमेल: editor@theindiaspeaks.com
📞 मोबाइल: 7772828778

⚠️ यह भर्ती केवल गंभीर और ज़िम्मेदार अभ्यर्थियों के लिए है। स्थान सीमित हैं।