📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
जेलों की व्यवस्था परखने के साथ विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों को मिली कानूनी जानकारी
बड़वाह/खरगोन – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के अध्यक्ष श्री अखिलेश जोशी ने शनिवार को उप जेल बड़वाह और जिला जेल खरगोन का अचानक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों की दिनचर्या, भोजन, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और कानूनी मदद जैसी मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की। उन्होंने जेल परिसर के पाकशाला, गोदाम, विधिक सहायता कक्ष, वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम और मुलाकात स्थल का भी अवलोकन किया।
📞 7772828778 | 7723024600
बंदियों को मिली कानूनी जानकारी
उप जेल बड़वाह में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके संवैधानिक और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। श्री जोशी ने बताया कि कैसे कोई भी बंदी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है, और किन परिस्थितियों में जमानत हेतु आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने प्ली बारगेनिंग की प्रक्रिया समझाई और जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं थे, उन्हें मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। बंदियों की व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर सुश्री प्रीति जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई, सब जेल अधीक्षक बड़वाह श्री युवराज सिंह, जिला जेल अधीक्षक श्री विद्याभूषण प्रसाद और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।