📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
इंदौर | द इंडिया स्पीक्स डेस्क
शहर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री खजराना गणेश मंदिर में इस बार गणेश चतुर्थी से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की भव्य शुरुआत होने जा रही है। यह उत्सव 27 अगस्त से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी यानी 5 सितंबर तक चलेगा। इस बार आयोजन को और भी श्रद्धापूर्वक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कई नवाचारों की तैयारी कर ली है।
🌼 एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग और LED स्क्रीन से दर्शन
📞 7772828778 | 7723024600
मंदिर समिति की बैठक में तय किया गया कि गणपति बप्पा को इस बार 1 लाख 51 हजार मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। साथ ही भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में 4 विशाल LED स्क्रीन लगाई जाएंगी जिससे दूर खड़े भक्त भी दर्शन कर सकें।
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम होंगे और रास्तों को एकतरफा किया जाएगा। पार्किंग और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं भी पहले से बेहतर होंगी।
📲 ऑनलाइन पूजन-भोग के लिए ऐप और पोर्टल
इस बार टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजन और अभिषेक की सुविधा भी शुरू की जा रही है। इसके लिए विशेष मोबाइल ऐप और पोर्टल तैयार होगा। इच्छुक टेक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा चुके हैं।
🎶 भजन संध्या और झांकी
हर दिन भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें 3 दिन प्रमुख भजन गायकों की प्रस्तुति होगी। महोत्सव का समापन 5 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर भव्य झांकी के साथ होगा। इसके तुरंत बाद 22 सितंबर से नवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेगा।
📢 अपने क्षेत्र से जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरे या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे
📞 7772828778 | ✉️ Email: editor@theindiaspeaks.com
🔗यह भी पढ़ें
खरगोन में महिला फर्जी दस्तावेजों से बनी सरपंच, कार्रवाई
सरपंच ने की महिला पटवारी से अभद्रता, शिकायत दर्ज
बड़वाह का व्यक्ति कुंभ में हुआ लापता, 7 महीने बीते नहीं मिला सुराग