📞 7772828778 | 📩 Email: editor@theindiaspeaks.com
खरगोन/बड़वाह/द इंडिया स्पीक्स/28-जून-2025
थाना बेड़िया पर किया अवैध गांजे के परिवहन एवं तस्करी करने पर प्रकरण पंजीबद्ध • थाना बेड़िया पर अवैध गांजे का परिवहन करते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, • आरोपी के कब्जे से कुल 03 किलो 700 ग्राम वजनी गांजा किमती 1,05,000/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटरसाइकल कीमती लगभग 70,000/- रुपये को किया जप्त
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर थाना बेड़िया पर अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन एवं तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
📞 7772828778 | 7723024600
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.06.2025 को थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति अपनी होण्डा मोटर सायकल क्रमांक MP10ZH5931 से बैग के अन्दर मादक पदार्थ गांजा रखकर खरगोन तरफ से सनावद तरफ रोड से निकालने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर तत्काल बैडिया – खरगोन रोड पर वाहन चैंकिग लगाई गई व वहाँ से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी गई ।
थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार मोटर सायकल क्रमांक MP10ZH5931 की मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति पीठ पर बैग टाँगे आते दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्तियों से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विकाश निवासी नया बिलवा भगवानपुरा का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा बैग को चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पुलिस टीम के द्वारा विकाश से गाँजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी विकाश के कब्जे से कुल 03 किलो 700 ग्राम वजनी गांजा किमती 1,05,000/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटरसाइकल कीमती लगभग 70,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम- उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व मे उनि हरिप्रसाद पाल, सउनि पूनम पवार, सउनि सुरेश शर्मा, प्रआर 420 महिपाल, प्रआर 533 राजेंद्र सिंह, आर 850 राजीव गुर्जर, आर 1050 अखिलेश सिंह, आर 429 सरदार निगम, आर 887 लोकेंद्र , मआर 1039 स्वाती बेला का विशेष योगदान रहा ।
जिला खरगोन की “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई कार्यवाही का विवरण – जिला कुल प्रकरण आरोपी जप्त मादक पदार्थ की मात्रा (किलो में) जप्त मादक पदार्थ किमत रूपये खरगोन 25 27 61.782 10,30,520 (दस लाख तीस हजार पाँच सौ बीस रुपये) जिले मे सार्वजनिक स्थानों पर अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने पर 10 प्रकरणों मे 10 आरोपियों पर धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किए गए है ।